आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यूपी के बलरामपुर जिले से मिशन शक्ति योजना का शुभारंभ किया था जिसके बाद पूरे प्रदेश में महिलाओं की सुविधा और संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रदेश के सभी थानों और तहसीलों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई | यहां तैनात कर्मचारी भी महिला होगी
रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति के तहत डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर नवीन प्राथमिक विद्यालय में गांव की महिलाओं के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं अपने अंदर से को डर को दूर करें तथा महिलाओं और बच्चियों को उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक सेवा प्रावधान, विषम परिस्थितियों में सहायता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टोल नंबर की1090, 1070, 189, 112 जैसी तमाम विकल्प हर समय उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डलमऊ कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने कोतवाली प्रभारी को महिला डेस्क की जगह को चिन्हित कर बनाने के लिए निर्देश दिया और महिलाओं से संबंधित आने वाली शिकायतों पर गंभीरता से सुनने के लिए कहा। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज, दरोगा संजय सिंह, दरोगा इंसाफ अली, अशोक तिवारी, अरविंद कुमार पांडेय, मनोज कुमार यादव,गौरव कुमार यादव,शिवचरण पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।