ज्ञान प्रकाश शुक्ला, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफिया डॉन अतीक अहमद की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने में जुट गई है। अतीक की अपराध से अर्जित की गई कई अवैध और बेनामी संपत्तियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रयागराज के कैंट थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में झूंसी के कटका में तीन बड़े भूखंडों पर पूर्व सांसद के कोल्ड स्टोरेज को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गुरुवार को अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय को भी जब्त करने की कार्रवाई करने खुल्दाबाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने मुनादी कर अतीक के कार्यालय के दो हिस्से को कुर्क करने के साथ ही दोनों गेटों पर ताला लगाकर उसे सील कर दिया है। इसके एक हिस्से को पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है।
Related Articles
रायबरेली पेट्रोलियम एसो., पृथ्वी संरक्षण और नगर पंचायत डलमऊ के संयुक्त प्रयास से 100 से अधिक वृक्षों का रोपण
आशुतोष गुप्ता की रिपोर्ट: रायबरेली की धर्म नगरी डलमऊ में गंगा तट के पास रायबरेली पेट्रोलियम एसोसिएशन, पृथ्वी संरक्षण और नगर पंचायत डलमऊ के संयुक्त प्रयास से 100 से अधिक वृक्षों का रोपण हुआ। पृथ्वी संरक्षण के अध्यक्ष राजेंद्र कहते हैं कि, जब जनसंख्या बढ़ रही है और प्रकृति अपने सीमित संसाधनों के बावजूद स्वयं […]
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मांस और खाल से भरी पिकअप पकड़ी, मौके पर जमकर किया हंगामा
Pankaj Pandey, UP, Bureau: बजरंग दल के महानगर संयोजक अभिनव भटनागर ने बताया कि महानगर सह संयोजक मुगलपुरा के लालबाग निवासी दिनेश प्रजापति और गौरक्षा प्रमुख रजत ठाकुर देर रात जीरो पॉइंट पर आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इस बीच रामपुर दोराहे पर एक पिकअप खड़ी थी। […]
बाहर से आने वालों के रुकने का करें इंतजाम – DM शुभ्रा सक्सेना
Ashutosh Gupta, The Freedom News, Raebareli : डीएम ने बस स्टॉप चौराहा और नगर पालिका के आश्रय स्थल का रविवार की शाम को निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि बाहर से आने वालों को कोई परेशानी न होने पाए। डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बस स्टॉप पर बाहर से आए लोगों को नगर पालिका […]