राज्य

राजनीति में जा सकती हैं कंगना रनौत! केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, बोले BJP और RPI की तरफ से स्वागत

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और बॉलिवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच जारी घमासान के बीच केंद्र सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के चीफ रामदास आठवले ने कंगना से मुलाकात की। आठवले ने कंगना को सुरक्षा का वादा करते हुए कहा कि अगर वह राजनीति में आना चाहती हैं तो बीजेपी और RPI उनका स्वागत करेगी।

मुंबई में गुरुवार को कंगना के आवास पर जाकर मुलाकात करने के बाद आठवले ने कहा, ‘कंगना ने कहा है कि उन्हें राजनीति में रुचि नहीं है लेकिन समाज में एकता बनाने में रुचि है। अपनी अगली फिल्म में वह दलित की भूमिका निभा रही हैं और साथ ही जाति व्यवस्था के खात्मे की भी बात की।’

1 घंटे तक चली मुलाकात
अठावले ने कहा, ‘कंगना ने स्पष्ट कहा कि वह राजनीति में इंट्रेस्ट्रेड नहीं हैं और जब तक वह फिल्मों में काम कर रही हैं, राजनीति से जुड़ने की उनकी इच्छा नहीं। लेकिन अगर वह बीजेपी या RPI जॉइन करना चाहती हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।’ रामदास अठावले और कंगना रनौत के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई।

कंगना ने बताई भारी नुकसान की बात
RPI नेता ने मुलाकात के बाद बताया, ‘कंगना रनौत से मिलने के बाद उनको मैंने बताया कि मुंबई में उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। मुंबई सबकी है। कंगना के साथ मेरी पार्टी हमेशा रहेगी। कंगना ने बताया कि उनके दफ्तर के अंदर भी तोड़फोड़ की गई। उनके दफ्तर में फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया गया है। कंगना रनौत ने भारी नुकसान की बात बताई है।’

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *