उप्र ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में खाकी और खादी का असर खत्म होता जा रहा है। लखीमपुर खीरी में रविवार को जमीन के विवाद में पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मिश्रा की मार-पीट में मौत हो गई। इतना ही नहीं बेटे को भी अधमरा कर दिया गया ।
लखीमपुर के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के त्रिकौलिया पढ़ुवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष रविवार को दिन में ही भिड़ गए। इसमें एक पक्ष पलिया का और दूसरा पक्ष पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना का है। यहां पर जमीन पर कब्जेदारी के विवाद के दौरान मारपीट भी हुई, जिसमें पूर्व विधायक के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ी। उन्हेंं अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
संपूर्णानगर के महंगापुर क्षेत्र के ग्राम त्रिकोलिया में जमीन के विवाद को लेकर रविवार दोपहर हुई मारपीट के दौरान पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उनके पुत्र संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना में परिवारजन ने पूर्व विधायक की हत्या करने आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना में पूर्व विधायक के पुत्र की तहरीर पर एफआइआर दर्ज की है। पूर्व विधायक परिवार का आरोप है कि विपक्षीगण सैकड़ों हथियार से लैस लोगों को लेकर आए थे।