ब्यूरो रिपोर्ट: प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के जनसंपर्क अधिकारी वेद प्रकाश दुबे से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला आया है। रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंज थाने के नवाबगंज गिर्द निवासी व समाज कल्याण मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी वेद प्रकाश दुबे का कहना है कि बीते 26 अगस्त को वह अपने आवास पर सुबह 11.29 बजे जनसुनवाई कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि एक करोड़ दे दो नहीं तो गोली मार दूंगा पीआरओ जी। इस मैसेज को वह पढ़ ही रहे थे कि 11.32 पर उनके फोन पर एक कॉल भी आई, लेकिन बात नहीं हो सकी। बाद में उन्होंने उसी नंबर पर फोन किया तो उधर से आवाज आई कि पीआरओ साहब, एक करोड़ दे दो नहीं तो गोली मार दूंगा। बस इसके बाद फोन कट गया। इसके बाद से उस नंबर पर उन्होंने कई बार फोन मिलाया, लेकिन फोन से संपर्क नहीं हो पाया। इस मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियोें को दी गई है। जिस पर पुलिस ने नवाबगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर ने बताया कि मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी से रंगदारी मांगने का मामला संज्ञान में है। कुछ संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है।