राज्य

मतभेद: चिराग पासवान ने नीतीश के 7 निश्‍चय कार्यक्रम पर उठाए सवाल, कहा- न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम बने

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार में किसी भी सूरत में न्यूनतम साझा कार्यक्रम का राग नहीं छोड़ सकते हैं। चिराग ने मंगलवार को पूछा कि वे कौन सी गलत बात कह रहे? बिहार में साझा सरकार है और न्यूनतम साझा कार्यक्रम जरूरी है। आजादी के बाद से ही परंपरा रही है कि जब कोई साझा सरकार बनती है, तब उसके लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय होता है। चिराग ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्‍चय कार्यक्रम पर भी सवाल खड़े किए।

महागठबंधन सरकार का है सात निश्‍चय, नहीं मानता

चिराग पासवान ने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है वह सात निश्चय के तहत ली गयी योजनाओं पर आगे बढ़ी है। सात निश्चय को महागठबंधन की सरकार के दौरान राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के समर्थन के साथ नीतीश कुमार ने अपने काम के एजेंडा में शामिल किया था। इसमें लोक जनशक्ति पार्टी या फिर भारतीय जनता पार्टी की कोई सोच नहीं। चिराग ने कहा कि उनकी सोच यह है कि वे आरजेडी और कांग्रेस के सहयोग से तैयार कार्यक्रम को आगे नहीं बढ़ा सकते।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *