उत्तर प्रदेश

डीह थाना में रजत पदक से सम्मानित प्राप्त निरीक्षक जय प्रकाश यादव को किया सम्मानित

सूर्यप्रकाश अग्रहरि, डीह: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा चिन्ह सिल्वर डेस्क (रजत पदक) प्राप्त रायबरेली जिले के डीह थाना में तैनात निरीक्षक जय प्रकाश यादव को जनता द्वारा सम्मानित किया गया।

डीह ब्लाक के पंचायत भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे डीह कोतवाल जे पी यादव को जनता ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और सलोन उपजिलाधिकारी आशीष सिह एवं सलोन क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिह को भी अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्र मे लोगो की समस्याओ को सुनकर उनको प्राथमिकता से निपटाने को लेकर डी जी पी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किये जाने को लेकर आयोजित किया गया था। इसके साथ ही साथ रामलीला मैदान में स्थिति शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद अग्रहरि, फूलचंद्र अग्रहरि, रघुनाथ शरण सिंह, जयप्रकाश अग्रहरि, पूर्व ग्राम प्रधान सुनील जायसवाल, विनोद सिंह, संतबख्श सिंह, विनय पांडेय, अनिल तिवारी, अनिल सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनय पान्डेय ने किया।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *