द फ्रीडम बकरैती

एप पर क्लिक कर अपने भाग्य और पुनर्जन्म की जानकारी हासिल करने वाले अबोध जनों को खुला ख़त

प्रिय एपप्रेमियों,

आपको डेटा चोरी नमस्कार। सुनने में आ रहा है कि जुकरू के मैजिक बक्से से भर झोली डेटा ब्रिटेन की ‘कैंब्रिज एनालिटिका’ कंपनी ने उठाया और ट्रम्पवा के ‘मेक अमेरिका अगेन’ अभियान में अभूतपूर्व योगदान दिया। इतना सुनते ही चारों ओर खलबली सी मच गयी है और सब यही गा रहे है कि सखी सैय्या तो लाइक खूब कमात है मगर डेटा फ़ेसबुक चोरी कै लेइ जात है।

अच्छा! आप लोग भी एकदम जबर उपयोग करते है एप का। अभिनेता से अपना चेहरा मिलाते हुए एकदम खुशी की डबल स्टोरी पे चढ़ जाते है लड़के लोग कि देखो हम अक्षय कुमार की तरह लग रहे है। लेरकी लोग भी अपने चेहरे को हीरोइन सब से मिलाते हुए कहती है कि देखो हमनी को रचने में थोड़ी सी कमी कर दिये थे वर्ना हम एकदम दीपिका पादुकोण नियन लगते है।

अखण्ड सिंगलत्व वाले प्रेमी लोग को ये एप बताते है कि आपकी पिछलके जन्म में सौ गो प्रेमिका थी और ई सब घुसुड़मुंहा लोग मान भी लेते है और शेयर भी कर डालते है। कौनो एप बोलता है कि आप फलां नेता की तरह दिखते है और आपमें ऐसा नेता की तरह बनने की काबिलियत है तो झट से उसको शेयर मार देंगे विद घनघोर खुशी इमोटिकॉन। जबकि असलियत में उ ससुर ग्राम पंचायत के सदस्यी के चुनाव को भी मैनेज करने के काबिल नही होते।

एक एप तो बाकायदा ये बताता है कि आप के सिंगल रहने का क्या कारण है? और कई लोग उसे शेयर करने के साथ ही अपनी उन कमियों को सुधारने की दिशा में भी कदम बढ़ा देते है। आप की शक्ल किस जानवर से मिलती है? वाले एप को तब तक रिफ्रेश मारेंगे जब तक उ शेर न बना दें।

आंख-कान-नाक खोल ल्यौ ई घटना के देख के। ज्यादा एप-एप न खेलेव नही तो जिनगी बवाल हो जाई। हर पसंद-नापसंद का उ सब जान जईहे और फ़िर एक्के मेर के सामान तू सब लोगन का मिलिहै कुल मार्केट में। अरे चार ठो राज तो लेरका-लेरकी सब अपने माई-बाबू के भी नही बतावत औ तुम सब झांसा में आके कुल सब जिनगी के जमा-पत्री उगल देत हो ई एप-वैप का।

आपके न मानने की आशा के साथ,
संकर्षण शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *