आशीष सिंह विक्रम, जौनपुर: सिकरारा के ताहिरपुर गांव के 23 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है । उधर संक्रमण को देखते हुए ताहिरपुर प्राथमिक स्कूल और सिकरारा बीआरसी को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है । स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने खुद पूरे विद्यालय को सैनिटाइज किया है ।
इस बाजार में कोरोना का संक्रमण दिल्ली से आया माना जा रहा है ।ताहिरपुर की निवासी सितारा देवी अपनी नतिनी की शादी के लिए दिल्ली गयी हुई थी। वहां से वह 28 जून को वापस लौटी थी। शादी का लड्डू {बैना) पूरे बाजार में बांटी थी, उसके बाद 30 जून को अपने खानदान में हुई विवाह में शिरकत किया था साथ ही खाना नाश्ता बनाने में भी मदद किया। वैवाहिक कार्यक्रम बीतने के बाद सितारा देवी की हालत खराब हो गयी। परिवार वाले उसे इलाज के लिए नगर के कई प्राईवेट अस्पताल ले गये लेकिन कोई डाक्टर उसका इलाज करने को तैयार नही हुआ तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरो ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहां पर इलाज के दरम्यान उसकी मौत हो गयी। उसके मौत के दो दिन बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आ गयी।
उधर परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार करने के बाद अपने गांव न जाकर नगर कोतवाली के पास स्थित अल्फस्टीनगंज मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के घर चले गये थे। मृतका की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उसके परिवार वालों की जांच कराया गया तो छह लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे। एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगो को रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अल्फटीनगंज मोहल्ले को सील कर दिया तथा आनन फानन में उसके गांव ताहिरपुर के 74 लोगो का नमूना लेकर पीजीआई लखनऊ भेजा गया। आज आये रिपोर्ट में 23 लोग कोविड-19 रोग से पीड़ित पाये जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उधर शिक्षा विभाग ने ताहिरपुर प्राथमिक विद्यालय और बीआरसी को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया। इस स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित से सिंह ने खुद अपने स्कूल को सैनिटाइज करने के बाद बंद कर दिया।