अजय सिंह, इंदौर: एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इंदौर में पिछले पांच दिनों से COVID-19 मामले में 100 से ज्यादा की छलांग देखी जा रही है। जिसके साथ ही मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रभावित जिले में कुल संख्या 6,155 हो गई है। उन्होंने कहा कि 15 से 19 जुलाई के बीच प्रतिदिन मामलों की संख्या 136, 129, 145, 129 और 120 थी, उन्होंने कहा कि संक्रमण की गिनती एक बार फिर बढ़ रही है। अब तक, 295 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,292 लोगों को ठीक करने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग उम्मीद कर रहा है कि केस लोड़ जुलाई-अंत तक या अगस्त की शुरुआत तक चरम पर रहेगा। इंदौर (राजस्व) के संभागीय आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि अनलॉकिंग प्रक्रिया के साथ, विस्तार करेगा। हम प्रसार का मुकाबला करने के लिए कदम उठा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि लक्षण वाले लोगों को जल्दी से पहचाना जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप मौतों में गिरावट आई है। हालांकि, सोमवार सुबह तक इंदौर में मृत्यु दर 4.79 फीसदी थी, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.46 फीसदी है।
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में पहली बार कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया है। हालांकि इस दौरान वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 22,663 लोग ठीक हुए हैं। भारत में सिर्फ तीन दिन के अंदर ही कोरोना के मरीजों की संख्या 10 लाख से 11 लाख पहुंच गई है। यह लगातार पांचवा दिन है जब 30 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 40,425 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 681 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है। इसमें से 7 लाख 87 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और सक्रिय मरीज की संख्या 3 लाख 90 हजार 459 रह गई है। अब तक 27 हजार से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है।
ICMR के अनुसार 19 जुलाई तक देश भर में कुल 1 करोड़ 40 लाख 47 हजार 908 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 2 लाख 56 हजार 39 लोगों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटों में हुई 681 मौतों में से महाराष्ट्र में 258 लोगों की मौत, कर्नाटक में 91, तमिलनाडु में 78, आंध्र प्रदेश में 56, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल में 36, दिल्ली में 31, गुजरात में 20 और मध्य प्रदेश में 15, बिहार में नौ, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आठ-आठ, राजस्थान और तेलंगाना में छह-छह, हरियाणा और ओडिशा में पांच-पांच, असम में चार, झारखंड में तीन, केरल में दो, गोवा और लद्दाख में एक-एक लोगों की मौत हुई है।