उत्तर प्रदेश

रायबरेली में CBSE 10वीं के जिला टॉपर बने अनमोल अग्रहरि

हिमांशु वैश्य, रायबरेली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित हुए तो मेधावियों के चेहरे खिल उठे। इस बार 10वीं में न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र अनमोल अग्रहिर ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है।
इससे न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में उल्लास का माहौल रहा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जश्न मनाने में थोड़ी बाधा जरूर आई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेधावियों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन भी किया गया।
न्यू स्टैंडर्ड के अलावा एसजेएस पब्लिक स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल, बीएसएस पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल के मेधावियों ने भी टॉप-5 में जगह बनाई है। टॉप-10 में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 30 से अधिक है। चिन्मया विद्यालय, बख्शी मेमोरियल स्कूल, श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी मेधा का परिचय दिया है। मेधावियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और परिवार वालों को दिया है।
ज्यादातर स्कूलों ने अपने विद्यालय के टॉपर्स को बुलाकर सम्मान से नवाजा। इन मेधावियों के माता-पिता तथा अन्य परिवारीजनों का माल्यार्पण भी किया गया। मिठाई खाने और खिलाने का दौर चला। दूसरी तरफ मेधावियों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। हर किसी का कहना था कि मेधावियों ने नाम रोशन किया है।
सीबीएसई 10वीं में 98.6 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र अनमोल अग्रहरि का सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनने का है। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहा है।
पेशे से व्यवसायी विजय शंकर अग्रहरि एवं गृहणी शीला देवी के होनहार बेटे अनमोल ने जिला टॉप करके परिवार, स्कूल और जनपद का नाम रोशन किया है। अनमोल की बड़ी बहनें शिवानी इंजीनियरिंग कर रही है तो कल्यानी आईएएस की तैयारी कर रही है।
बड़ी बहनों की तरह अनमोल ने भी अपनी मेधा का परिचय देकर परिवार का मान बढ़ाया है। अनमोल के आदर्श स्वामी विवेकानंद हैं। वह अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और बहनों के साथ शिक्षकों को भी देता है। खेलकूद में भी अनमोल ने उपलब्धि अर्जित की हैं। उसने शुरुआत से ही पढ़ाई पर ध्यान दिया।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *