अजय सिंह, इंदौर : प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल पूछने वाली छात्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को एफआइआर दर्ज कर ली है। युवती ने इस बारे में कहा है कि पुलिस ने कम धाराएं लगाई हैं। अब पुलिस को चारों युवकों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद छात्रा मंगलवार को गांधी प्रतिमा स्थल पर धरने पर बैठ गई थी। इस मुद्दे को कांग्रेस ने राजनीतिक रंग देना शुरू कर दिया है। बुधवार को छात्रा उपासना शर्मा के पास एक महिला अधिकारी का फोन आया और कहा कि घटना को लेकर उसके पास जो भी सबूत हैं, वे भेज दें।
छात्रा ने सारी जानकारी दी। इसके बाद शाम को लसूड़िया थाना पुलिस ने छात्रा को बुलाया और बयान लेकर आरोपित बसंत पांचाल, उमेश प्रजापति, मनोज शर्मा और प्रणय कुमार के खिलाफ धारा 509 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
छात्रा का निपानिया क्षेत्र की एक बैठक में मंत्री सिलावट से सवाल करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से वह चर्चा में आ गई। उपासना ने कहा कि चारों आरोपितों ने मेरे खिलाफ काफी गलत बातें सोशल मीडिया पर लिखी हैं। मैंने सारे सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं। प्रकरण में ढिलाई बरती गई तो मैं फिर से आंदोलन करूंगी।