इंटरटेनमेंट

सुशांत सिंह की मौत के बाद सोनू निगम ने चेताया, म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है आत्महत्या की खबर

The Freedom News: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेता-अभिनेत्रियों और तमाम दूसरे लोगोंं ने बॉलीवुड का कच्चा चिट्ठा खोलना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में अब मशहूर गायक सोनू निगम सामने आये हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्मों से भी बुरा हाल म्यूजिक इंडस्ट्री का है, जहां एक-दो लोग पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर कब्जा जमाये हुए हैं। सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए सोनू निगम ने सुशांत सिंह राजपूत की की मौत के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में गायकों का हाल बताते हुए कहा है कि चमक-धमक भरी इस दुनिया में कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं और कैसे सिर्फ एक-दो लोग इसके आका बने हुए हैं। इसी के साथ बिना नाम लिये सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए आरोपी बनाये गये सलमान खान पर बड़े आरोप लगाये हैं।

सोनू निगम कहते हैं, पूरा भारत कई प्रेशर से गुजर रहा है। एक तो मेंटल और इमोशनल प्रेशर, सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद में। दुख होना लाजमी भी है, क्योंकि अपने सामने एक जवान जिंदगी को जाते हुए देखना आसान नहीं है। कोई बहुत निष्ठुर ही होगा, जिसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हो। इसके अलावा भारत-चीन के बीच जो चल रहा है,जिसमें भारत के 20 जवान जो घंटों लड़ने के बाद, तड़प-तड़प कर मरे हैंं मैं एक भारतीय हूं लेकिन उससे भी ज्यादा एक इंसान हूं आपकी तरहं मुझे दोनों ही चीजें ठीक नहीं लगतींं क्या चल रहा है मारा-मारी। इंसान, इंसान को मार रहा है। ये चीजें समझदारी से भी हैंडल हो सकती हैं अगर इंसान चाहे तो. भारत तो चाहता है लेकिन सामने वाला शायद तैयार नहीं है या फिर उसका एजेंडा है कोई, जो दुख की बात है सभी लोगों के लिए।’

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *