राज्य

दिल्ली के कई इलाकों में लगा भीषण जाम, भयावह तस्वीरें

नई दिल्ली: लॉकडाउन-4 में छूट मिलने के बाद से दिल्ली में जाम लगने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो शुक्रवार को भी जारी है। दिल्ली के आइटीओ ( ITO) पर भीषण जाम लग गया है। यहां पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। लोग धूप में परेशान हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली-नोएडा के सीमावर्ती इलाकों में कई जगहों पर लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है।

रात के समय सूनी रहने वाली दिल्ली की सड़कें सुबह से लेकर देर शाम तक जाम से कराह रही हैं। हालत यह है कि कई जगह लोगों को एक किलोमीटर का सफर तय करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है।

उधर, दिल्ली के कांलिदी कुंज इलाक में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया। इसकी वजह से लोग चिलचिलाती धूप में परेशान रहे। 

सीमाओं पर रहा वाहनों का दबाव, जाम से जूझ रहे लोग

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन-4 में कंटेनमेंट और बफर जोन के अतिरिक्त अन्य सभी क्षेत्रों में लोगों को बड़ी रियायत दी है। इसके बाद से ही लगातार दिल्ली सीमा से यूपी और हरियाणा जाने वाली सड़कों पर लगातार जाम की समस्या सामने आ रही है। दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोग अपने-अपने वाहन से कालिंदी कुंज और डीएनडी के रास्ते से नोएडा में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं लेकिन नोएडा पुलिस केवल पास धारकों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दे रही है। वहीं, फरीदाबाद सीमा पर भी चेकिंग के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।

शुक्रवार सुबह भी दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों ने दिल्ली सीमा पार करने का प्रयास किया, लेकिन नोएडा पुलिस ने नोएडा प्रशासन द्वारा जारी पास धारकों और आवश्यक सेवाओं से जुडे लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जिसके कारण लंबा जाम लग गया। इस दौरान दिल्ली की तरफ की लेन में लंबा जाम लग गया। वहीं, फरीदाबाद सीमा पर भी बदरपुर बॉर्डर के पास फरीदाबाद पुलिस ने भी केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े और पासधारकों को ही सीमा में प्रवेश की अनुमति दी। पुलिस की जगह-जगह बैरिकेडिंग की वजह से पूरे एनसीआर में अक्सर जाम लग रहा है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *