देश

25 मई से घरेलू उड़ानें होंगी शुरू, इन नियमों का करना होगा पालन, अधिकतम किराया 10,000 रुपये होगा

नेशनल ब्यूरो: केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन बहाल करने का फैसला किया है। देश में हवाई सेवा दो महीने के बाद शुरू होगी। इस क्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अभी तक वंदे भारत मिशन के तहत 20 हजार से अधिक लोगों को वापस लाया गया है। क्या-क्या कहा हरदीप पुरी ने पढ़ें-

हमनें जब पांच मई को वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी तब हम वर्चुअली मिले थे। लेकिन 21 मई को आज हम आमने-सामने मिल रहे हैं, यह सबूत है कि हालात को सामान्य करने के लिए हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। अबतक वंदे भारत मिशन के तहत 20 हजार से अधिक लोगों को वापस लाया गया है। वंदे भारत मिशन के तहत हमारा प्रयास सभी को वापस लाने का नहीं था, बल्कि हमारा पूरा जोर उन नागरिकों को निकालने का था जो सही मायनों में विदेशों में फंसे थे। 

हम 20,000 से अधिक नागरिकों को विभिन्न देशों से वापस लाए हैं। उस दौरान समय हमने यहां से विदेश जा रहे विमानों में अपने उन नागरिकों की वापसी का भी प्रबंध किया जो सामान्य रूप से विदेशों में रहने वाले हैं और नौकरियों और अन्य व्यवसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण यात्रा करने के इच्छुक थे।

वंदे भारत मिशन के दूसरे सप्ताह में हमने संख्या में वृद्धि की, इसे दोगुना से अधिक किया। हम लोगों को वापस लाने की संख्या को और बढ़ाने जा रहे हैं। एयर इंडिया के अलावा निजी कंपनियों के विमान भी इस प्रयास में शामिल हो रहे हैं। 


घरेलू उड़ानों को शुरू करने के अनुभव के आधार पर हमें कुछ प्रक्रियाओं को बदलना पड़ सकता है, तभी हम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बारे में सोचेंगे।  25 मई से हम घरेलू विमानों के संचालन को फिर से शुरू करेंगे। 


इस दौरान सभी यात्रियों को फेस मास्क और सैनिटाइजर बोतल साथ रखनी होगी। एयरलाइंस खाना नहीं देगी। पानी की बोतलें गैलरी एरिया या सीटों पर दी जाएंगी।  एक सेल्फ डिक्लेरेशन या आरोग्य सेतु ऐप की मदद से यात्रियों के कोरोना के लक्षणों से मुक्त होने का पता लगाया जाएगा। आरोग्य सेतु ऐप पर लाल स्टेट्स वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

केबिन क्रू को पूर्ण सुरक्षात्मक गियर में होना आवश्यक होगा। केवल एक चेक-इन बैग की अनुमति होगी। यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। किराये में एक तय सीमा में बदलाव होगा। यह आदेश जो आज जारी किया जा रहा है वह 24 अगस्त को 23:59 बजे तक लागू रहेगा। हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। दिल्ली, मुंबई के मामले में 90-120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा, अधिकतम किराया 10,000 रुपये होगा। यह 24 अगस्त तक के लिए 3 महीने तक निर्धारित है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *