मध्य प्रदेश

MP: सरकार का नया सर दर्द बन सकता है ग्रामीण क्षेत्रों मे पैर पसारता कोरोना संक्रमण

शरद मिश्रा, ग्वालियर: यह दृश्य गुनौर तहसील जिला पन्ना (म.प्र.) का है। एक तरफ जहाँ सम्पूर्ण देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वही दूसरी तरफ प्रवासी श्रमिकों के आवागमन ने प्रशासन की व्यवस्था को कटघरे मे खड़ा कर रखा है।

शुरुवाती स्तर पर कोरोना संक्रमण केवल शहरी क्षेत्र तक सीमित दिख रहा था एवं ग्रामीण क्षेत्र संक्रमण से लगभग सुरक्षित दिख रहे थे। परन्तु जिस तरह श्रमिकों का अब अपने गृह गाँवो आदि मे प्रवास जारी है उससे कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र मे भी धीरे धीरे पैर पसारता दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्र मे क्वारंटाइन सेंटर का अभाव होना इसकी एक मुख्य वजह के तौर पर देखा जा सकता है। जिस तरह कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र मे पैर पसारता दिख रहा है, कहीं यह सरकार के लिए नया सरदर्द ना साबित हो जाए।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *