उत्तर प्रदेश

कोरोना योद्धा: डीह में मास्क बनाकर देश सेवा कर रही उषा अग्रहरि

सूर्यप्रकाश अग्रहरि की रिपोर्ट : विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण से जहां पूरे देश का शासन-प्रशासन इसकी बचाओ की कवायद में लगा हुआ है, वही दूसरी तरफ आमजन और ग्रामीण महिलाएं भी देश की सुरक्षा के लिए अपना योगदान दे रहीं है. कोरोना की जंग में स्वास्थ्य कर्मचारियों,पुलिस के साथ ही स्वयं सेवक संगठनों संस्थाओं के साथ साथ घरेलू महिलायें भी महामारी के वक्त में सच्चे नायको की तरह सामने आकर समाज के प्रति अपना योगदान दे रहे हैं।

देश की प्रथम महिला सविता कोविंद और अपनी सांसद महोदया स्मृति ईरानी से प्रेरित होकर डीह की निवासी गृहणी ऊषा अग्रहरि ने लोगों को मास्क मुहैया कराने की ठान ली। उन्होंने अपने घर में ही सिलाई मशीन द्वारा मास्क बनाने का कार्य शुरू किया, अब तक लगभग 500 मास्क तैयार कर लिए है। ऊषा जी द्वारा तैयार किये गए मास्क आज डीह थानाध्यक्ष जे.पी.यादव को दिए गए। थानाध्यक्ष जी ने उनकी सराहना करते हुए उनको धन्यवाद कहा।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

One thought on “कोरोना योद्धा: डीह में मास्क बनाकर देश सेवा कर रही उषा अग्रहरि

  1. Really appreciable work.. Being house wife, this shows the utilization of time as well as helping the nation to fight against #Covid19 during these quarantine days..👍🏻👌🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *