प्रशांत शर्मा, रायबरेली: बांस काटने को लेकर उपजे विवाद में बीच-बचाव करने गए पड़ोस के युवक एवं बालिका को महंगा पड़ गया। जिससे युवक व् बालिका गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें ग्रामीणों द्वारा डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे आंबा मजरे नरसवाँ का है। उक्त गांव निवासी कमल पुत्र राम भजन और उसके भतीजे नंदी से बांस काटने को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी तभी पड़ोस के 22 वर्षीय रोहित पुत्र राम नरेश बीच बचाओ करने के लिए दौड़ पड़े उसके पीछे पीछे चचेरी बहन मुस्कान 10 वर्ष पुत्री रामबरन जा पहुंची ।
कमलेश और नंदी के बीच हो रही लड़ाई को शांत कराने के लिए जैसे ही रोहित और मुस्कान पहुंची वैसे ही गैस चूल्हे पर खौल रहा तेल रोहित और मुस्कान के ऊपर गिर गया जिससे दोनों लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। रोहित और मुस्कान की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में परंतु अभी तक इस मामले की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है अगर तहरीर मिलती है तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी।