प्रशांत सिंह, गाज़ीपुर : गहमर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में राशन लेने के विवाद में कोटेदार और कार्ड धारक में जमकर मारपीट हो गई। घटना में कार्ड धारक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गहमर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में सीताली राम की सस्ते गल्ले की दुकान है। जिनके राशन वितरण का कार्य भतीजा प्रदीप पुत्र गौरीशंकर करते हैं। गांव निवासी कार्ड धारक अरबिंद कुशवाहा 45 वर्ष पुत्र स्व जगदीश कुशवाहा अपने राशन लेने के लिए गए थे।
आरोप है कि राशन देने से मना करने पर कार्ड धारक और कोटेदार के बीच कहासुनी होने लगी। जिस पर कोटेदार सीताली राम, कुलदीप, प्रदीप कार्ड धारक पर पिल पड़े। इसी बीच प्रदीप ने बोरा खोलने वाले चाकू से हमलाकर कार्ड धारक को लहूलुहान कर दिया। जख्मी कार्ड धारक के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
इनसेट
आरोपी युवक कोटेदार बीते वर्ष सितंबर माह में भी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ मारपीट का मामला आया था। जिसमें मारपीट से नराज ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने गांव के तालाब में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित कोटेदार आए दिन लोगों को राशन देने के नाम पर परेशान करते रहता है। दबी जुबान लोगों में चर्चा है कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण के दौरान नशा का भी सेवन किया जाता है।