राज्य

दिल्ली: आर्मी हॉस्पिटल में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव, तिलक नगर में गेट तोड़कर क्वारंटीन से भागे 56 मजदूर

दिनेश यादव, नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक आर्मी अस्पताल में कोविड 19 के लिए टेस्ट में सैन्य कर्मियों समेत 24 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। इन सभी को आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) में भर्ती कराया गया और  कुछ को दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आए लोगों में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 195 मौतों के साथ कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1,568 हो गई है, जबकि देश में संक्रमण की कुल संख्या 46, 433 हो गई। हालाँकि अभी 12,726 लोगों का इलाज किया गया है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

वहीं दूसरी ओर खबर है कि दिल्ली के तिलकनगर के एक स्कूल में 56 मजदूरों को क्वारंटीन में रखा गया था। वे मजदूर गेट तोड़कर फरार हो गए हैं। हालांकि इनमें से 16 मजदूरों की खोज की जा चुकी है, जबकि 40 मजदूर अब भी पुलिस की पहुंच में नहीं आ पाए हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

https://www.facebook.com/watch/?v=781581292248574

घटना दिल्ली के चांदबाग इलाके की है। यहां विष्णु गार्डन के क्वारंटीन सेंटर से 56 मजदूर फरार हो गए। जैसे ही ये खबर मिली, प्रशासन के हाथ पांव फूल गई। इसके बाद प्रशासन तत्काल इनकी खोजबीन में जुट गया, जिसमें से 16 लोगों को पुलिस ने अभी तक खोज लिया है जबकि 40 लोग अभी भी फरार हैं।

इन सबके खिलाफ तिलक नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 186, 188, 269, 270, 353 और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *