मध्य प्रदेश

MP: कोरोना वायरस से BJP नेता की मौत, वीडियो जारी कर अपनी ही सरकार की खोली पोल

अजय सिंह, इंदौर ब्यूरो : भारतीय जनता पार्टी के एक पार्षद का मौत से पहले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह उज्जैन के कलेक्टर साहब से अपील करते हुए भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।

खबर के मुताबिक यह वीडियो उज्जैन का है। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम मुजफ्फर हुसैन बताया जा रहा है। 32 वर्षीय मुजफ्फर हुसैन जरुरतमंदों को भोजन वितरित करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 20 अप्रैल को उन्होंने माधवनगर अस्पताल में जांच कराई थी।

https://www.facebook.com/thefreedomnewslive/videos/650459142466990/

इसके बाद उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। लेकिन रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। अपनी आखिरी सांस लेने से पहले उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बेकरी चलाने का भी काम करते थे।

वीडियो में वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘ मैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कलेक्टर साहब, प्रशासन और आला अधिकारियों से गुजारिश करना चाहता हूं कि आरडी गार्डी अस्पताल के अंदर न तो साबुन उपलब्ध है, ना मास्क उपलब्ध है, ना पानी उपलब्ध है, ना बाथरुम लाइट उपलब्ध है, तो कैसे चलेगा। मैं कलेक्टर साहब से गुजारिश करना चाहता हूं कि वह यहां का दौरा करें। हमें पांच रोटी दी जा रही है, चावल दिए जा रहे हैं, दो तरह की सब्जी दी जा रही है। मेरा कलेक्टर साहब से गुजारिश है कि वो पांच रोटी ना दें, सिर्फ तीन रोटी ही दे, सारा खाना वेस्ट हो रहा है। खाने का भी ध्यान रखा जाए।’

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *