प्रशांत सिंह, गाजीपुर: सोशल मीडिया पर कथित तौर से वायरल सांसद अफजाल अंसारी का विवादित और भड़काऊ आडियो न सिर्फ सियासत गर्मा रहा है बल्कि इसकी लोगों में चर्चा भी है। हालांकि सांसद ने न सिर्फ इसे साजिश बताया बल्कि इस संबंध में एसपी को पत्रक सौंपकर जांच की भी मांग की है। कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
एसपी को दिए गए पत्रक में सांसद ने बताया है कि मेरे नाम फर्जी आडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने एसपी से टेलीफोनिक वार्ता में न सिर्फ उनसे जिक्र किया था बल्कि क्लिप भी भेजी थी। सांसद को जिसने फोन कर यह आडियो भेजा था उसकी भी रिकार्डिंग व उसका नाम पता एसपी को बताया है। उन्होंने एसपी से अनुरोध किया है कि मामले की जांच की जाएगी, नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह है वायरल आडियो में
आडियो में मुस्लिम बंधुओं से कोरोना के मद्देनजर अपील की जा रही है कि आप बाजारों में ना जाएं। आडियो में कहा जा रहा है कि, हुकुमते हिन्द ने ये एलान किया है कि माहे रमजान में जितने भी शॉप हैं, जूते, चप्पल से लेकर कपड़ों तक यहां खोली जाएंगी। यह आपको खुश करने के लिए नहीं, ये बनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया है। मां, बहन, बेटियों आपसे दरख्वास्त है आप बाजारों में जाना बंद करें बनिया इसका फायदा उठाएगा और इनके कैमरे में आपका नकाब व जवानों भाइयों की टोपियां होंगी। और इसे दिखाया जाएगा कि मुसलमानों ने भीड़ इकट्ठा की दुकानों व बाजारों में। कोरोना इनसे ही बढ़ा और निजामुद्दीन की तरह ठीकरा तुम्हारे सिरों पर फोड़ दिया जाएगा। हम नया जूता, नया चप्पल नहीं खरीदेंगे, नया कपड़ा नहीं पहनेंगे, हम उस पैसे से गरीबों की मदद कर देंगे। हम घरों में नमाज अदा कर लेंगे। मेरे अजीजो, मेरी बहनों, मेरी बेटियों बाजारों में जाना बंद करो। आपके पैसे से बनिया फायदा भी उठाएगा और आप ही को बदनाम भी करेगा। आडियो में मीडिया कर्मियों के प्रति भी अपशब्द का प्रयोग किया गया है।