उत्तर प्रदेश

Raebareli: लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी निरंतर ज़रूरतमंदों को राशन बाँट रही पृथ्वी संरक्षण



Ashutosh Gupta, Dalmau: कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने में हर कोई युद्ध लड़ रहा है। जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने में सभी लगे हैं। इसी सेवा में लगी है डलमऊ की पृथ्वी संरक्षण संस्था। वसुधैव कुटुंबकम की भावना को साकार करते हुए संस्था का 26 मार्च से शुरू हुआ जरूरतमंदों तक राशनपहुंचाने का सिलसिला निरंतर जारी है। डलमऊ के आसा पास गावों में जरूरतमंद तक अभी तक राशन पहुंचाया जा रहा है। मनुष्यता सेवा ही परम धर्म है बात को चरितार्थ करते हुए संस्था प्रमुख राजेंद्र वैश्य अपनी टीम के साथ बारीकी से जरूरतमंदों की पहचान कर उन तक राशन पँहुचाते है। लॉकडाउन के दूसरे दौर में भी यह सिलसिला जारी है।

संस्था में रामनिवास वैश्य, प्रभाकर श्रीवास्तव, जेपी सिंह, आशुतोष गुप्ता, राजेश द्विवेदी, विवेकानंद, कीर्तिमान, अंकुर, आयुष्मान, कात्यायनी, प्रशांत शर्मा, प्रवेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, अतुल गुप्ता और अनेक लोग निस्वार्थ भाव से ज़रूरतमंदो की सेवा कर रहे हैं।

संस्था में रामनिवास वैश्य, प्रभाकर श्रीवास्तव, जेपी सिंह, आशुतोष गुप्ता, राजेश द्विवेदी, विवेकानंद, कीर्तिमान, अंकुर, आयुष्मान, कात्यायनी, प्रशांत शर्मा, प्रवेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, अतुल गुप्ता और अनेक लोग निस्वार्थ भाव से ज़रूरतमंदो की सेवा कर रहे हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

One thought on “Raebareli: लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी निरंतर ज़रूरतमंदों को राशन बाँट रही पृथ्वी संरक्षण

  1. महान कार्य आप सब कर रहे हैं। राजेन्द्र जी की सोच को नमन।समस्त सहयोगियों को शुभकामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *