Surya Prakash Agrahari, Raebareli: ग्रह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई जिस गाइडलाइन में पूरे देश में दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अगर किसी भी जिले का जिलाधिकारी इस गाइडलाइन को कोरोनावायरस के चलते अपने जिले में लागू नहीं करना चाहता, वह सतर्कता बरतने की दृष्टि से दुकानों को खुलवाना विशेष नहीं समझता तो वह अपने जिले को पूर्णतया रूप से लॉक डाउन करके सभी दुकानों को न खोलने के आदेश भी जारी कर सकता है।
रायबरेली की डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बताया की पूर्व की ही भांति सभी नियम लागू रहेंगे। कोई भी दुकान नही खोली जाएगी ,क्योंकि इससे कई हद तक सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन हो सकता है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से दुकानों का न खुलना एक अहम भूमिका निभाएगा। रायबरेली के लिए बीते 21 तारीख व 22 तारीख को रायबरेली में कुल मिलाकर 41 कोरोनावायरस के नए पॉजिटिव केस सामने आये जिन को लेकर प्रशासन स्वास्थ्य महकमा अब काफी सतर्क नजर आ रहा है।