मध्य प्रदेश

Indore: 18 नए मामले मिले, अब तक 915 मरीज, कलेक्‍टर मनीष सिंह ने कहा सख्‍ती आवश्‍यक

Ajay Singh, Indore: इंदौर में कोरोना के 18 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इन्‍हें मिलाकर अब कुल मरीजों की संख्‍या 915 हो गई है। देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक एक भी मौत की जानकारी नहीं मिली है। अब तक 52 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

वहीं सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे जेल प्रशासन ने काफी हद तक राहत की सांस ली है।एक कैदी की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद अब 50 से अधिक कैदियों की स्‍क्रीनिंग की जा रही है। कलेक्‍टर मनीष सिंह के अनुसार पहले एक केस पॉजिटिव आने के बाद संदिग्‍धों को अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। असरावद खुर्द के होस्‍टल में 250 कमरे हैं उसे अस्‍थायी जेल घोषित कर दिया है। अब एक बैरक के 80 लोगों को वहां भेजा जाएगा।

लॉक डाउन के दौरान सख्‍ती आवश्‍यक

कलेक्‍टर मनीष सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान सख्‍ती आवश्‍यक है। लोगों की सेहत की रक्षा के लिए किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। सख्‍ती से ही हम इस बीमारी को नियंत्रित कर सकेंगे।कलेक्‍टर ने कहा कि हमें भोपाल से 50 डॉक्‍टर और मिले हैं। उनकी सेवाएं लेंगे। हमारा लक्ष्‍य लोगों को बेहतर उपचार मुहैया करवाना है। हम सर्वे पर भी काफी ध्‍यान दे रहे हैं। लोगों को घर पर रहकर सामान्‍य बीमारी के उपचार के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

कलेक्‍टर के अनुसार अब निगेटिव रिपोर्ट ज्‍यादा आ रही हैं। हमने पहले भी कहा था कि प्रारंभिक संदिग्‍ध की युद्ध स्‍तर पर सैंपलिंग की गई। हम हर स्थिति के लिए तैयार थे। हमने जनता को आश्‍वस्‍त किया था कि अधिक केस सामने आने से घबराएं नहीं।

नए पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या कम रही

पिछले दो दिनों से नए पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या कम होती जा रही है।वहीं शहर में 7 मरीजों में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब से एक डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं। वे नमूनों ओर डेटा की रिपोर्टिग टीम में शामिल थे। इससे माइक्रोबायोलॉजी विभाग का काम प्रभावित हुआ है। वे लैब के अंदर गतिविधियों में शामिल नहीं थे। इनके साथ काम करने वाले तीन कर्मचारियों को कवारंटाइन किया गया है। 24 मार्च से 17 अप्रैल तक शहर के 11 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।


द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *