उत्तर प्रदेश

UP: रमजान व ईद के मद्देनज़र डलमऊ कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Prashant Sharma, Raebareli Bureau, TFN: रमज़ान में लॉक डाउन नियमों का पालन कराने के लिए डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्री राम ने रमजान व ईद उल फितर मुस्लिम त्यौहारो पर नजर रखते हुए मंगलवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई। इस बैठक में कोतवाल श्रीराम ने कहां रमजान में मुस्लिम रोजा रखते हैं और रोजे के दौरान आप लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग घर पर ही शहरी व रोजा इफ्तार करें और खासकर नमाज भी घर पर ही पढ़े।

मस्जिदों में किसी भी प्रकार की भीड इकट्ठा न करें और ना ही कस्बे मोहल्लों में किसी भी तरह का कोई ऐसा प्रोग्राम करें जिससे लोग एक जगह इकट्ठा हो। अगर कोई लाक डाउन उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कोतवाल श्रीराम ने कहा अपने जिले की स्थिति अभी तक ठीक थी लेकिन मंगलवार को जिले में 33 नए केस मिलने से हम सब लोगों को एक साथ होकर इस महामारी से लड़ना है और किसी भी व्यक्ति को घर से नहीं निकलना और मुसलमानों से अपील की आप लोगों के जो भी धार्मिक कार्य हो वह सब अपने अपने घरों पर ही करे। कोतवाल श्रीराम ने पीस कमेटी की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा और लोगों से न्यूनतम दूरी बनाकर लोगों को बैठने को कहा।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, सभासद फिरोज अहमद, परवेज खान ,लिपिक सोहराब अली ,इल्तिफाज हुसैन ,सतीश जायसवाल गोपाल वैश्य,वली खान मोहम्मद सईद ,अफरोज आलम आदि मौजूद रहे।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *