राज्य

जोधपुर में कोरोना का कहर: एक ही दिन में मिले 50 नए पॉजिटव

Pulkit Singh, Jodhpur: राजस्थान के नए हॉट स्पॉट बने जोधपुर शहर में रविवार को एक ही दिन में 50 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इनमें से 30 सुबह और 20 शाम की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव निकले। शहर में पहली बार एक ही दिन में 50 नए मरीज मिले है। इस तरह शहर में अब बहुत तेजी के साथ कोरोना संक्रमितों को अनचाहा दोहरा शतक पूरा हो गया। जोधपुर में अब तक 232 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। गत सात दिन सबसे भारी रहे और एक सप्ताह के दौरान 181 पॉजिटिव केस सामने आए है। आज जोधपुर में कुल 807 सैंपलों की जांच की गई। इसके अलावा जोधपुर का एक युवक भीलवाड़ा में पॉजिटिव पाया गया।

रविवार सुबह मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कुल 347 लोगों के सैंपलों की जांच की गई। इसमें से जोधपुर शहर में 30 नए पॉजिटिव केस मिले है। जबकि एक पॉजिटिव केस जैसलमेर जिले के पोकरण का है। इसके अलावा 18 जनों के रिपीट सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए है। यानि ये लोग अभी तक ठीक नहीं हुए है। इनके कोरोना से मुक्त होने की रफ्तार धीमी है।

आज सुबह की जांच रिपोर्ट में सबसे अधिक 16 संक्रमित उदय मंदिर क्षेत्र के थे। वहीं पहली बार जालप मौहल्ला के दो लोग भी पॉजिटिव पाए गए। शाम को आई जांच रिपोर्ट में 9 जने फतेहसागर क्षेत्र की महावतों की मस्जिद क्षेत्र के, 5 नागौरी गेट क्षेत्र के और 3 जालप मौहल्ला के है। जालप मौहल्ला के रूप में आज नया क्षेत्र कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं शाम को कबूतरों का चौक में भी एक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। अब वहां 30 से अधिक लोगों को जांच के लिए ले जाया गया है।

पति ठीक होकर घर पहुंचा और पत्नी अब निकली पॉजिटिव

आज सुबह मिले नए मरीजों में से सबसे अधिक 16 लोग उदय मंदिर क्षेत्र के है। वहीं नागौरी व मेड़ती क्षेत्र से एक-एक, इसके अलावा शहरी क्षेत्र से 4 मरीज मिले है। सबसे चौंकाने वाला केस केके कॉलोनी निवासी एक महिला का है। इसके पति कुछ दिन पूर्व कोरोना को मात देकर घर लौट चुके है। लेकिन आंगणवा क्वारैंटाइन सेंटर में रहने वाली उनकी पत्नी अब पॉजिटिव पाई गई है। जबकि जालप मौहल्ले में दो नए मरीज मिले है। इससे प्रशासन की दिक्कतें बढ़ गई है। इस क्षेत्र में पहली बार कोई पॉजिटिव पाया गया है। अब इस क्षेत्र में सर्वे कार्य बढ़ाना पड़ेगा।

एम्सकर्मी के पाॅजिटिव आने से कुड़ी में निषेधाज्ञा लागू

वहीं कुड़ी के सेक्टर 4 में जेजे कॉलोनी एक 21 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया, जाे एम्स में हेल्पर का काम करता है। इसके बाद कलेक्टर ने कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में निषेधाज्ञा लागू कर इसके आसपास के इलाके सील कर दिए। गाेरेश्वर भैरूनाथ मंदिर के आसपास, महावीर नगर, सेक्टर 6, आदर्श नगर, वास्तु नगर, कुड़ी थाना के आसपास, खेतेश्वर नगर, सेक्टर 8, ए, बी, सी, ई, एफ, जी, एल, एम, गोकुलधाम, सेक्टर 9, सेक्टर 11, विवेक विहार जी व ओ ब्लॉक, इसरो (आरआरएससी) जयश्री फिलिंग स्टेशन के पास, श्रीनाथ आवासीय योजना, शिव नगर, गंगा विहार, एसबीआई बैंक सेक्टर 2, सेक्टर 1, 2, 3, 4, 5, 7, जनता कॉलोनी, मदनसिंह आर्य नगर, विजय नगर इलाकों में आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। आवश्यक सेवा से जुड़े लोग ही आ-जा सकेंगे। एम्सकर्मी ने कुड़ी के जिस अस्पताल में जांच करवाई उसे भी सीज किया गया।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *