Ajay Singh, Indore: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच शहर के दो इलाकों में नोट फेंकने के बाद उनके संक्रमित होने की सूचना से हड़कंप मच गया। खातीपुरा और तुकोगंज में सड़क पर 100, 200 और 500 के नोट मिलने की सूचना पर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों ही स्थानों पर पुलिस और निगम की टीमों ने पहले नोटों को सैनिटाइज किया और फिर जब्त किया।
नोट उड़ाने की पहली घटना खातीपुरा-गौरी नगर रोड पर गुरुवार सुबह हुई। यहां अज्ञात कार चालक द्वारा हजारों रुपये के नोट उड़ाकर भागने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना रहवासियों ने निगम अधिकारियों को दी। इस पर निगम अमला हीरानगर थाने के पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा।
निगम जोन-17 के जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील ने बताया कि वार्ड 20 के रहवासियों से निगमकर्मियों को सूचना मिली कि खातीपुरा मेन रोड स्थित चंद्रवंशीय क्षत्रीय खाती समाज धर्मशाला के पास दोपहर 12 बजे कोई अज्ञात कार चालक नोट उड़ाकर चला गया है। इनमें 100, 200 और 500 रुपये के 20 से 25 नोट हैं।
इसकी सूचना निगम सेट पर निगमायुक्त आशीष सिंह और अपर आयुक्त रजनीश कसेरा को दी गई। आयुक्त के निर्देश पर क्षेत्र के सीएसआई को तुरंत नोटों को सैनिटाइज करने के लिए मौके पर भेजा गया। अपर आयुक्त कसेरा ने घटना की जानकारी हीरानगर थाना पुलिस को दी। निगम और पुलिस ने वहां पहुंचने पर लोगों को घरों में जाने को कहा और हिदायत दी कि कोई भी नोट को छूने की कोशिश न करे।
सावधानी बरतते हुए नोटों को इकट्ठा कर रहे कर्मचारी
सके बाद सीएसआई ने हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सभी नोट सैनिटाइज किए। सैनिटाइज करने के बाद भी डंडों से उठाते रहे नोट नोटों के संक्रमित होने की आशंका से निगम और पुलिसकर्मी भी पूरी सावधानी बरतते हुए नोटों को इकट्ठा कर रहे थे। ग्लव्ज पहने होने के बाद भी कर्मचारी नोटों को उठाने में डर रहे थे। नोटों पर सैनिटाइजर छिड़कने के बाद भी डंडों की सहायता से इन्हें पॉलिथिन में भरकर जब्त किया जा रहा था।