उत्तर प्रदेश

डलमऊ: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Prashant Sharma, Raebareli Bureau: सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ गलत टिप्पणी करने पर डलमऊ कोतवाली पुलिस सख्ती दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

व्हाट्सएप ग्रुप को कई ग्रुप एडमिन के द्वारा संचालित किया जा रहा था। जिसमें एक एडमिन ग्रुप के द्वारा एक विशेष समुदाय के द्वारा धार्मिक अश्लील भाषाओं का प्रयोग करते हुए गलत टिप्पणी की गई। जिसकी शिकायत डलमऊ कस्बे के शुभम त्रिपाठी के द्वारा की गई। जिस पर डलमऊ कोतवाली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ग्रुप एडमिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डलमऊ कोतवाल श्रीराम ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म विशेष या समुदाय के खिलाफ अगर कोई भी व्यक्ति गलत टिप्पणी करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कठोर कार्यवाही की जायेगी।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *