Prashant Sharma, Raebareli Bureau, TFN: नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्प अर्पित किया। मंगलवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 129 वीं जयंती पर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट अंबेडकर पार्क में पहुंचकर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने कहा कि बाबा साहब ने भारत में एक सर्वसमावेशी और कालजयी सविंधान देकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सपनो को साकार कर सके। जीवन पर्यंत समाज को एक डोर में बांधने के लिए संकल्पित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि अंबेडकर जी ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नीव रखी थी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी। अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे।
“लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें”
इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कस्बे वासियों से अपील की है कि देश के प्रधानमंत्री जी ने लॉक डाउन का पालन करने के लिए सभी से अपील की है और सभी लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। जिससे कोरोना जैसी महामारी से लड़ा जा सके। गौड़ ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति अनाज वह भोजन के लिए परेशान हैं उन्हें राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन का पालन करा रहे प्रशासन का भी कस्बेवासी सहयोग करें जिसे पूर्ण रूप से लॉकडाउन का पालन हो सके। इस मौके पर लिपिक सोहराब अली, सतीश जायसवाल,राघवेंद्र मिश्र,अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौर, शैलेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।