UP Bureau, TFN: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 658 पहुंच गई है। मंगलवार को कानपुर में कोरोना से पहली मौत की खबर आई, वहीं संभल में आठ नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई। कई इलाकों में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन भी करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन सख्ती से नियमों का पालन करवाने में जुटा हुआ है। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट-
कोरोना संक्रमण से कानपुर में पहली मौत के बाद हड़कंप मच गया है। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से दहशत का माहौल बन गया है। मरीज की मौत के बाद अस्पताल को खाली करवा दिया गया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। अस्पताल के आसपास भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में जारी लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि यह भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इसे हम पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे।