इंटरनेशनल

भारत और आसियान के बीच का पुल है सिंगापुर- PM मोदी

सिंगापुर: तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर पहुंच गए हैं। गुरुवार को यहां पर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिंगापुर के साथ हमारे संबंध गर्मजोशी से भरे हैं। हमने जब अपना दरवाजा दुनिया के लिए खोला और पूर्व का रुख किया, तो सिंगापुर भारत और आसियान के बीच एक पुल बन गया।

मोदी ने कहा कि हमारे राजनीतिक संबंधों में कोई दरार नहीं या संदेह नहीं है। दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक आवाज में बात करते हैं। सिंगापुर के जहाज अक्सर हमारे यहां रुकते हैं। दो शेर (भारत और सिंगापुर) साथ मिलकर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। हमारे रक्षा संबंध बेहद मजबूत हैं और दोनों देश समय के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं।

तीन भारतीय पेमेंट एप लॉन्‍च
मोदी ने सिंगापुर में डिजिटल पेमेंट के तीन भारतीय एप लॉन्‍च किए। इनमें भीम, रूपे और एसबीआइ एप शामिल हैं। इसका मकसद भारतीय डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाना है। रूपे पेमेंट सिस्टम को सिंगापुर के 33 साल पुराने नेटवर्क फॉर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच लूंग के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति हलीमा याकूब से शिष्टाचार भेंट करेंगे।

मलेशिया प्रवास के दौरान, महातिर मुहम्मद से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी संक्षिप्त मलेशिया यात्रा के दौरान नव निर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद से मुलाकात की। वे अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कुआलालंपुर पहुंचे थे। उन्होंने मलय और अंग्रेजी में ट्वीट किया कि डॉ. महातिर से मिलकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई। दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए हमने उपयोगी बातचीत की। उल्लेखनीय है कि महातिर के नेतृत्व में इसी माह विपक्षी गठबंधन ने 1957 से सत्तारूढ़ बारिसन नेशनल को करारी शिकस्त देकर सत्ता हासिल की है। महातिर 92 साल के हैं और वे दुनिया के सबसे बुजुर्ग निर्वाचित नेता बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *