देश

COVID 19: विदेशी कंपनियां के नियंत्रण में जाने से देसी कंपनियों को सरकार बचाए: राहुल गाँधी

Dinesh Yadav, New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि आर्थिक मंदी ने कई भारतीय कॉरपोरेट को कमजोर कर दिया है और उन्होंने सरकार से राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में किसी विदेशी कंपनी द्वारा देश के किसी कॉरपोरेट का नियंत्रण अपने हाथ में नहीं ले पाने को सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने यह चिंता मीडिया में आई उन खबरों पर प्रकट की है, जिनमें कहा गया था कि विदेशी संस्थानों ने स्टॉक बाजार के गिरने के मद्देनजर भारतीय कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बड़े पैमाने पर आर्थिक मंदी ने कई भारतीय कॉरपोरेट्स को कमजोर कर दिया है, जिससे उन्हें अधिग्रहण के लिए आकर्षक लक्ष्य बनाया गया है। राष्ट्रीय संकट के समय सरकार को किसी भी विदेशी लाभ को देखते हुए भारतीय कॉर्पोरेट पर नियंत्रण रखने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

भारत में कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद केंद्र सरकार ने कई प्रकार की राहतों का ऐलान किया है। फिलहाल पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है जिससे इकॉनॉमी पर बड़ा असर पड़ा है। आयात, निर्यात, उत्पाद सब कुछ बंद चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) की प्रमुख क्रिस्टलिना गोर्गिवा ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कहा था कि “यह स्पष्ट है कि हम मंदी की दौर में प्रवेश कर चुके हैं और ये दौर साल 2009 की मंदी से भी बुरा होगा.”


द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *