Ashutosh Gupta, Raebareli: लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर प्रशासन सख्त हो गया है। लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी पर नियंत्रण और गलत रेट में सामान बेचने वालों पर नकेल लगाने के उद्देश्य से शनिवार की शाम डलमऊ उपजिलाधिकारी सविता यादव ने डलमऊ कस्बे का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सब्जियों की दुकानों पर जाकर रेट की जानकारी ली, और प्रत्येक दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर चस्पा की गई रेट लिस्ट को देखा। इसी दौरान उन्होंने कहा की रेट लिस्ट के न मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
SDM सविता यादव ने दुकानदारों को सही रेट पर बिक्री करने की हिदायत दी। उन्होंने प्रत्येक दुकानदार से रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। कहा कि, रेट लिस्ट न मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से बनाए गए घेरे में ही ग्राहकों को सामान वितरित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कोतवाल श्रीराम, चौकी इंचार्ज असलम अली, उपनिरीक्षक संजय सिंह, मनोज यादव, गौरव यादव, लाल बहादुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।