Deepak Singh, Raebareli: जनपद में ‘चिराग’ शब्द से भी पहचाने जाने वाले एसएमसली व उनकी पंचवटी के अन्य सभी सदस्यों के प्रयासों से गरीबों के चूल्हे जल रहे हैं। विषम परिस्थितियों में भी जनपद की आवाम के समान, सेवा और सहयोग के लिए प्रतिमान गढऩे वाले विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वह या उनका परिवार जो कर रहा है यह कोई एहसान नहीं बल्कि यह जनता द्वारा बेटे की तरह दिए गए प्यार, स्नेह व सहयोग के बदले कर्तव्य का पालन है। आपदा की घड़ी ही नहीं हर मौके पर लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहने वाले एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और उनके विधायक भाई राकेश सिंह ने जहां वैश्विक महामारी से बचने हेतु करोड़ों रुपए देने का काम किया है। वहीं गरीबों व असहायों के बीच जाकर उन्हें भोजन के साथ रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की आपूर्ति भी वह कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अपना पूरा तंत्र लगा रखा है।
सबको यह निर्देश भी दे रखे हैं कि कोई भी व्यक्ति इस आपदा में भूखों न सोने पाए। एक-एक दिन में दर्जनों गावों में राहत सामग्री पहुंचा कर लोगों को राहत देने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने खीरों विकास क्षेत्र के बकुलिहा, पाहो, बनपुरवा, राजू नगर सहित दर्जनों गावों में गरीबों, जरूरतमन्दों और भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले जैसे सैकड़ों परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया। एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि देश और देश के लोगों के लिए मुसीबत की इस घड़ी में खड़ा होने का सौभाग्य उन्हें मिला है, जिसमें वह कतई पीछे नहीं रहेगें। ईश्वर की कृपा से उन्हे सामर्थ्य मिला है जिसका पूरी तरह से सद्पयोग किया जायेगा। हरचंदपुर विधान सभा के विधायक राकेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके होते हुए भूखी नहीं सो सकती है। वह और उनके समर्थक घर-घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही लोगों को महामारी से बचने के लिए जागृत भी कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के अलावां घर में ही रहने की सलाह भी दे रहे हैं। उनके इस कार्य से पूरे क्षेत्र में उनकी सराहना की जा रही है।