Ajay Singh, Indore: कोरोना संक्रमण का इलाज करवाने के विरोध में जिस टाटपट्टी बाखल के रहवासियों ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर पथराव किया था, आज वहीं की कोरोना पॉजिटिव युवती को डॉक्टरों ने इलाज कर स्वस्थ किया और घर भेजा। संक्रमण मुक्त होकर वे कितनी खुश थी कि यह उनके चेहरे को देखकर लिया जा सकता है। शुक्रवार को 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अरबिंदो अस्पताल से रिहा किया गया। इससे पहले अब तक 16 और मरीजों को छुट्टी दिया जा सकता है। 28 को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दे गई है। इंदौर मेडिकल कॉलेज का दावा है कि इंदौर में 28 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। जो देश में सबसे ज्यादा है। शुक्रवार दोपहर को सभी मरीजों को एक साथ छोड़ा गया है। इसमें शैल्बी अस्पताल के डॉ. आकाश तिवारी सहित अलग-अलग इलाकों से भर्ती हुए मरीज शामिल हैं। उनमें एक मरीज कमालुद्दीन उज्जैन का भी है।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती रहा, वहां सभी ने पूरा ध्यान रखा। इलाज को सबसे पहले प्राथमिकता दी गई। स्वस्थ होने के बाद मैं घर लौट रहा हूं और यही उम्मीद करता हूं कि इस बीमारी से जो भी संक्रमित हों, वे सभी स्वस्थ हों। यह कहना है डॉ. आकाश तिवारी का। शुक्रवार को उनके सहित 12 मरीजों की अरबिंदो अस्पताल से छुट्टी की गई। इनमें टाटपट्टी बाखल की आलिया खान, आलिया, प्रवीण सोनी, फरीदउल्लाह, आफताब, अमलुद्दीन, इमरान, समीर खान, मोहम्मद अमजद, गुलमिन, साकिब और एक अन्य घर लौटे हैं। एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज भी धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। हाल ही में यहां भर्ती मरीजों की स्थिति को लेकर डॉक्टरों ने भी ठीक होने की पूरी उम्मीद जताई है। उन्होंने अस्पताल के अंदर से एक फोटो भी शेयर किया जिसमें मरीज जीत का चिन्ह दिखाते नजर आ रहे हैं।