मध्य प्रदेश

इंदौर: 2 लोगाें की मौत, 22 और काेरोना पॉजिटिव मिले, शहर में अब 235 मरीज

Ajay Singh, Indore: गुरुवार सुबह कोरोना वायरस के संक्रमण से एक निजी चिकित्सक और साउथ तोड़ा निवासी 44 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। शाम को जारी रिपोर्ट में 22 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 18 पहले से अस्पताल में भर्ती हैं। शहर में अब 235 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 23 मरीजों की मौत हो चुकी है।

नए मरीजों में चार टाटपट्टी बाखल के गुरुवार को शहर में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए, उनमें से 18 मरीज पहले से ही अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। 4 पॉजिटिव मरीज टाटपट्टी बाखल से सामने आए हैं जिनके नमूने स्वास्थ्य विभाग ने अपने सर्वे के दौरान एकत्रित किए थे।

मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को लैब में जांचे गए नमूनों में 222 नमूने निगेटिव आए। वहीं 250 नमूने पहले से ही जांच प्रक्रिया में हैं। इनमें से कुल 34 नमूने पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से इंदौर के 22, खरगोन के 2, बड़वानी के 2, धार से 1,देवास से 3 व खंडवा से 4 नमूने पॉजिटिव आए हैं। वहीं गुरुवार को जांच के लिए आए 402 नए नमूनों में से 260 नमूने इंदौर के हैं।

18 इलाकों से मिले मरीज

गुरुवार को इंदौर में शांति नगर, हाजी कॉलोनी, खजराना, मल्हारगंज, सिद्धि विनायक अस्पताल के सामने से, टाटपट्टी बाखल, सेक्टर डी सुदामा नगर, मोहनपुरा, चंदन नगर, नयापुरा, सुदामा नगर, जूनी इंदौर, पलसीकर कॉलोनी, पिंजारा बाखल, राजीव नगर, मोतीतबेला, चंद्रभागा, अहिल्या पलटन और चंपा बाग से मरीज मिले हैं।

अस्पतालों से 260 नमूने भेजे

गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों से 260 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। एमवाय अस्पताल से 59, मेदांता अस्पताल से 5, सीएमएचओ से 115, मयूर हॉस्पिटल से 14, गोकुलदास अस्पताल से 21, विशेष अस्पताल से 7, सिनर्जी हॉस्पिटल से 1, भंडारी हॉस्पिटल से एक, सुयश हॉस्पिटल से 7, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 12, अरबिंदो अस्पताल से 13, अपोलो हॉस्पिटल से एक, बॉम्बे हॉस्पिटल से एक और सीएचएल अस्पताल से 3 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *