Pankaj Pandey, UP Bureau: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में हुए पुलिस पर हमले के बाद जनपद अमरोहा में मुस्लिम समाज के द्वारा पुलिस का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया और भाईचारे का संदेश दिया गया। इस दौरान पुलिस पर गुलाब के फूल बरसा कर भाईचारे और एकता का संदेश दिया गया और पुलिस का सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया।।
दरअसल शाम के वक्त बरेली में पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था जिसके उलट अमरोहा में मुस्लिम समाज पुलिस का स्वागत करता हुआ नजर आया पुलिस के द्वारा रूट मार्च के दौरान मुस्लिम महिलाओं धर्मगुरुओं के द्वारा गुलाब के फूल वर्षा कर स्वागत किया गया और पुलिस के साथ सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया
इस दौरान सभी ने पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई और पुलिस का आभार जताया गया इस दौरान पुलिस के जवान भी खुश नजर आए क्योंकि ऐसी तस्वीरें कभी-कभी नजर आती है हमारी भी आपसे अपील है कि कोरोना को हराने में सभी सहयोग करे