उत्तर प्रदेश

UP: पाबंदी के बावजूद कई मस्जिदों में पढ़ी गई सामूहिक नमाज, पुलिस ने 18 के किया गिरफ्तार

UP Bureau, The Freedom News: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में सामूहिक नमाज पर पाबंदी के बावजूद शुक्रवार को कई स्थानों पर लोगों ने मस्जिदों में सामूहिक नमाज पढ़ी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दर्जनों लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम और निषेधाज्ञा उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को अपराह्न जुमे की नमाज पढ़कर निकले सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि मनाही के बावजूद सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मस्जिद अब्बासियान में कुछ लोगों ने सामूहिक नमाज पढ़ी। बदायूं में के नब्बे नगला गांव में नमाज के लिए भीड़ जुटाने पर पुलिस ने मौलवी शाबेज को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम प्रधान समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, बरेली के देवरिया में भी सामूहिक नमाज पढ़ने पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कासगंज के सोरों के गंगागढ़ मदरसा में मौलाना सहित पांच लोग एकत्र होकर जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पांच लोगों को शनिवार को जेल भेजा जाएगा।

अमरोहा के गांव सलारपुर में मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पांच साथी भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार ने बताया आरोपित जेल भेज दिए हैं तथा फरार लोगों की तलाश की जा रही है।

मेरठ के सौंदत गांव में जुमा की नमाज पढ़वा रहे इमाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नमाज पढ़ रहे लोग पुलिस को देखकर भाग निकले। इमाम समेत दर्जनभर लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष कैलाश चंद गौतम ने बताया कि इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को नामजद करते हुए 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *