Nishant Vashishth, The Freedom News, Dehradoon: देश भर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में इमरजेंसी सेवा का काम भी बढ़ जाता है, उत्तराखंड में एक व्यक्ति ने ऐसे समय में जरुरतमंद लोगों के लिए अपनी ही कार को एम्बुलेंस के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया है।
देवप्रयाग, उत्तराखंड के रहने वाले गणेश भट 108 इमरजेंसी नंबर के प्रतिक्रिया ना करने पर अपनी ही कार को मरीजों को अस्पताल लाने, ले जाने के लिए उपयोग में ला रहे है। 108 की सेवा के बारें में उन्होंने बताया कि कई बार फ़ोन करने पर उन्हें बताया गया है कि या तो वाहन उपलब्ध नहीं है या फिर वाहन बहुत दूर है जिस वजह से मरीज तक पहुँचने में बहुत समय लेने वाला है।
इस वजह से गणेश भट ने अपने वाहन से जरुरतमंद को अस्पताल पहुंचाने में उपयोग करना शुरू कर दिया है। औसतन वह प्रतिदिन चार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे है, अब तक उन्होंने करीब 20 इमरजेंसी केस को अस्पताल पहुंचाया है।
इसके लिए वह अपने टाटा नैनो का प्रयोग कर रहे है तथा उन्होंने अपनी कार के सामने व पीछे विंडशील्ड अपना नंबर भी लिखवा रखा है तथा लोगों की मदद के लिए के लिए 24 घंटे हाजिर रहते है।
गणेश भट ने फेसबुक पर अपने कांटेक्ट नंबर की घोषणा भी की थी, अगर कोई व्यक्ति उत्तराखंड में जरुरत में है तो उन्हें +91 94105 30387 पर कांटेक्ट करके वाहन के लिए आग्रह कर सकता है।