रायबरेली से हिमांशु वैश्य की रिपोर्ट: लॉकडाउन के चलते देश के अनेक हिस्सों से मज़दूरों का आना जारी है। वाहन ना मिल पाने की स्थिति में वह सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल भी तय कर रहे हैं। ऐसे में उनके भोजन का ज़रिया प्रशासन है या फिर स्वयं सेवी संस्थाएँ हैं। ऐसा ही 1 जत्था रायबरेली के अलावलपुर से गुज़र रहा था। वह पानी पीने के लिए इंडियन आयल के किसान सेवा केंद्र अलावलपुर पर आए। वहाँ पम्प संचालक और पृथ्वी संरक्षण के अध्यक्ष राजेंद्र वैश्य अपने भतीजे आयुषमान के साथ मौजूद थे। उन्होंने इन प्रावासियों को सैनीटाईज करने की व्यवस्था की और बिस्कुट के साथ पानी पिलाया। राजेंद्र ने जैसे ही उनसे भोजन के लिए पूछा उन सबने एक साथ हाँ कहा। ऐसे में पम्प पर मौजूद स्टाफ़ ओमप्रकाश और अनिल द्वारा रोटी सब्ज़ी बनाकर सभी प्रवासियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाना खिलाया गया।
इतना स्नेह और भोजन पाकर सारे प्रवासियों की आँखे नम हो गयी। जाते जाते उन्होंने सबको धन्यवाद कहा। इस दौरान राजेंद्र ने उन सबको गाँव पहुँचने पर चेकअप कराने की बात और क्वारेंटीन होने की बात कही।