अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान कौन है, तो आपका सीधा सा जवाब होगा अमेरिका का राष्ट्रपति। ऐसे में दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान की सुरक्षा का इंतजाम कैसा होगा, इसका हम सब अंदाज लगा सकते हैं। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में 24 फरवरी को आ रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। ऐसे में हर कोई इन दिनों डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी बातों के बारे में जानना चाह रहा है। आज हम आपको डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा से जुड़ी एक ऐसी बात के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके होश उड़ा सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की Cadillac One को चलाने वाला ड्राइवर कितनी स्मार्ट, पेशेवर और खतरनाक होता है। सीधी भाषा में कहें तो ट्रंप का ड्राइवर इंग्लिश फिल्म के जैम्स बांड से कम नहीं है। डालते हैं एक नजर
ट्रंप के लिए बनाई गई है Cadillac One
Cadillac One कार को खास कर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयार किया गया है। यह एक स्पेशल कार है जिसे केवल यूएस प्रसिडेंट के बनाया गया है। यानी अगर कोई चाहे भी तो वो इस कार को नहीं खरीद सकता, क्योंकि इस कार की पब्लिक सेलिंग नहीं होती है। यूएस के राष्ट्रपति जब भी दुनिया के दूसरे देशों में जाते हैं तो वो Cadillac One पर सवारी करते हैं। दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान जिस कार में बैठता है उसे कौन चलाता है? यह एक ऐसा सवाल है जो लोगों के दिमाग में सबसे ज्यादा आता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Cadillac One को चलाने वाला ड्राइवर पूरी तरह से प्रोफेशनल और ट्रेंड व्यक्ति होता है। इस कार को चलाने वाले ड्राइवर को सबसे कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद उस ड्राइवर का हर रोज रिव्यू और हेल्थ चेकअप होता है। समझ लीजिए कि इस कार को चलाने वाला ड्राइवर किसी जेम्स बॉन्ड से कम नहीं है।
सबसे कड़ी ट्रेनिंग
Cadillac One को चलाने वाले ड्राइवर को यूएस सीक्रेट सर्विस (US Secret Service) की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए कई लोगों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इनमें से जो सबसे बेस्ट होता है उसे Cadillac One को चलाने के लिए चुना जाता है। ट्रंप की कार को चलाने वाला ड्राइवर हर कंडिशन के लिए तैयार रहता है। ड्राइविंग के साथ उसे डिफेन्स के लिए भी तैयार किया जाता है। जरुरत पड़ने पर यह ड्राइवर बड़ी से बड़ी कार को भीड़ या मुश्किल भरी जगहों से निकाल सकता है। यह ड्राइवर Cadillac One जैसी बड़ी कार को भी 180-डिग्री ‘J-टर्न’ घुमा सकता है।