हैदराबाद: निर्भया के बाद तेलंगाना की महिला पशु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या और शव को जलाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित जिस शादनगर थाने में चारों दरिंदों को रखा गया था, शनिवार को वहां गुस्साई भीड़ ने धावा बोल दिया। हत्यारों को हवाले करने की मांग कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद भी पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश नहीं कर सकी, जिसके बाद एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने शादनगर थाने में अदालत लगाकर दरिंदों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
पुलिस ने बताया कि भीड़ ने सुबह ही थाने का घेराव कर लिया था, जो शाम तक जारी रहा। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर पत्थर और चप्पलें भी फेंकी। भीड़ हत्यारों को बिना देर किए फांसी पर लटकाने की मांग कर रही थी। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वो हत्यारों के लिए फांसी की सजा के लिए सौ फीसद कोशिश करेगी।
शादनगर थाने से शाम के वक्त किसी तरह आरोपितों को जेल भेजा गया। इससे पहले उनकी मेडिकल जांच की गई। मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक इतना जघन्य कांड करने के बाद भी आरोपित पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और वो पूरी तरह से सामान्य हैं।