The Freedom News: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी में जारी विवाद के बाद शिवसेना ने सोमवार को केंद्र में एनडीए से अलग होने का मन बना लिया है। बता दे कि शिवसेना के केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए सहमति नहीं बनने के बाद से ही दोनों दलों की राहें अब जुदा हो चुकी है।
दरअसल इस्तीफ़ा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए सावंत ने कहा, ’30 मई से मैं केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में सदस्य था। मैं भारी उद्योग मंत्रालय संभाल रहा था। विधानसभा चुनाव के पहले जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मिले तब राज्य में सीटों के बटवारें के साथ ही सत्ता में आने पर 50-50 फार्मूला भी तय हुआ था।
लेकिन परिणाम आने के बाद बीजेपी इस बात से पलट गयी. जिसके बाद ही यह गठबंधन टूट गया। ठाकरे परिवार अपनी ज़ुबान का बहुत पक्का है। जो तय हुआ था वो होना चाहिए था।’
आपको बता दे कि अब महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बनाने जा रही है। जिसको लेकर तीनों दलों के नेताओं की ओर से संकेत मिल चुके है। इस राजनीतिक समीकरण के उथल पुथल मचने के बाद देश की तथाकथित नेशनल मीडिया अपने डिबेट शॉ में इस गठबंधन को लेकर काफी बदले हुए स्वर में दिखलाई दे रही हैं।
इसपर कुमार विश्वास ने मीडिया पर तंज कसते हुए ट्विटर पर कहा, ‘पिछले अनेक अवसरों पर हरियाणा, बिहार, कश्मीर, कर्नाटक आदि प्रदेशों में, प्रत्येक दल द्वारा किए गए मौक़ापरस्त व अनैतिक गठबंधनों को “मास्टर-स्ट्रोक” बताते आ रहे चैनलों के चर्चा-चक्रवर्ती एंकरों के मुँह से महाराष्ट्र के बहाने “नैतिकता पर प्रवचन” सुनना कितना क्यूट लग रहा है’।