The Freedom News, Dalmau: नगर पंचायत के दावों के बावजूद कस्बे के घरों का पानी नालो से गंगा नदी में प्रवाहित होता रहा। सड़क घाट, पथवारी घाट, बरूद्दा घाट, रानी का शिवाला घाट, बड़ा मठ घाट के समीप नालों से निकलने वाले पानी गंगा नदी में प्रवाहित हो रहा है। इसी के बीच घाटों पर श्रद्धालु स्नान के लिये मजबूर हुए। रानी का षिवाला मार्ग, पथवारी घाट मार्ग, शेरन्दाजपुर मार्ग में नालियों के बहते पानी से रास्ते में कीचड़ से होकर श्रद्धालुओं को निकलना पड़ा वहीं जल का पर्याप्त छिड़काव न होने के कारण प्रमुख मार्गाें पर धूल भरे गुुबार के बीच यात्रियों को आवगमन करना पड़ा।
जाम के कारण यातायात प्रभावित
पुलिस प्रशासन द्वारा सुचारू यातायात की व्यवस्था के बावजूद सुबह ट्रेनों के आवागमन के दौरान रेलवे गेट बन्द होने से वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। रेलवे फाटक खुलने के बाद यात्रियों की आपाधापी के कारण कई बार जाम की स्थिति बन गई जिससे आधा से एक घण्टें तक यातायात प्रभावित हुआ। प्रशासन द्वारा चौपहिया वाहनों सहित दुपहियां वाहनों को भी फतेहपुर मार्ग के रास्ते गंगा तट पहुंचने के लिये मुराई बाग चौराहे से डायवर्जन किया गया। बीच बीच में यातायात थोड़ा बाधित हुआ लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल यातायात बहाल किया।