उत्तर प्रदेश

रायबरेली में संगम स्वीट्स और सागर स्वीट्स से 7 कुंतल मिलावटी खोया बरामद

अभिषेक प्रताप सिंह की रिपोर्ट: त्योहार के नजदीक आते ही मिलावटी खोये का बाजार एकाएक बढ़ गया है। खाद्य पदार्थों समेत अन्य सामानों में हो रही जबरदस्त मिलावट की सूचना पर खाद्य विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी होते की कई दुकानदार मौके से भाग निकले। विभाग ने कई कुन्तल मिलावटी खोया बरामद किया। पकड़े गए सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।

विवरण के अनुसार मंगलवार की सुबह उपजिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी ने मिलावटखोरी के विरुद्ध अभियान की शुरुआत शहर के खोया मंडी से की। यहां उन्होंने सबसे पहले संगम स्वीट्स में खोया और मिठाइयों की जांच पड़ताल की। उसके बाद नाप-तौल से संबंधित उपकरण देखे। जांच के दौरान होटल में बड़े पैमाने पर गंदगी, मिलावटी खोया और पॉलिथीन का उपयोग मिलने पर गोदाम को तत्काल प्रभाव रुप से सील किया गया है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *