देश

हरामी नाला से फिर पकड़ी BSF ने पाकिस्तानी बोट, 2 पाकिस्तानी गिरफ्तार

भुज: सीमा सुरक्षा बल ने गुजरात से लगने वाली देश की जल सीमा के भीतर फिशिंग बोट में सवार दो संदिग्ध पाकिस्तानियों को पकड़ा है। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने खुद को मछुआरा बताया है।

सोमवार शाम गुजरात तट के नजदीक स्थित हरामी नाला जल क्षेत्र (Harami Nala) में संदिग्ध बोट देखी गई। यह बोट भारत की ओर से आ रही थी। जब उसमें सवार लोगों को रोकने की कोशिश की गई तो वे विपरीत दिशा में भागने लगे, इस पर घेरकर उन्हें पकड़ लिया गया। इसके बाद बीएसएफ ने इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया।

हाल के दिनों में हरामी नाला क्षेत्र से पाकिस्तानियों ने घुसपैठ की लगातार कोशिश की है। कुछ ही रोज में इस जल क्षेत्र में भारत की ओर आ रहीं पांच पाकिस्तानी बोट पकड़ी गई हैं। यह इलाका अरब सागर के सर क्रीक के नजदीक पड़ता है जो भारत और पाकिस्तान की औपचारिक सीमा रेखा है। इस इलाके में भारतीय तटरक्षकों ने कई लावारिस पाकिस्तानी बोट भी पाई हैं। इसलिए पूरे इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *