उत्तर प्रदेश

बुआ को भतीजे की पटकनी, दर्जन भर से अधिक बसपा नेता साइकिल पर सवार

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन परिणाम आने के बाद ऐसा टूटा कि अब दोनों पार्टियों में बीच नेताओं को तोडऩे की होड़ लगी है। इस होड़ में फिलहाल समाजवादी पार्टी ही आगे है।

गठबंधन टूटने के बाद से बसपा छोड़कर सपा में जाने वालों की संख्या बढ़ी है। एक दर्जन से अधिक बड़े नेताओं के दलबदल करके हाथी को छोड़कर सपा की साइकिल पर सवार होने से बसपा में बेचैनी बढ़ी है। खासकर उपचुनाव में इसका दुष्प्रभाव पडऩे की आशंका को देखते हुए बसपा नेतृत्व ने अपने पार्टी कोआर्डिनटरों को सचेत करते हुए असंतुष्टों पर नजर रखने को कहा है ताकि दलबदल करने से पूर्व उन्हें निष्कासित किया जा सके।

समाजवादी पार्टी भी बसपा को कमजोर करने की मुहिम छेड़े हुए है। एक माह के भीतर बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दयाराम पाल, मिठाई लाल, अतहर खां समेत एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेता हाथी की सवारी को छोड़ कर साइकिल पर सवार हो चुके हैं। हमीरपुर उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी के तीसरे स्थान पर खिसकने और सपा की वोटों में अधिक गिरावट न होने व दूसरे स्थान पर आने से बसपा में बेचैनी है।

बागियों की पहली पसंद समाजवादी पार्टी

उप चुनाव से पहले विपक्षी दलों में हो रहे दलबदल में सपा लाभ की स्थिति में दिख रही है। बसपा-कांग्रेस को छोड़ भाजपा में नहीं जाने वाले नेताओं को साइकिल की सवारी भा रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बागियों के लिए पार्टी के दरवाजे यह कहकर खोल दिए है कि उन्हें नेताओं पर दर्ज मुकदमों की परवाह नहीं। यानी बागी अगर दागी है तो भी कुनबा बढ़ाने के लिए चलेगा। समाजवादी पार्टी की कुनबा बढ़ाओ मुहिम मिशन 2022 को जीतने के लिए जोर-शोर से जारी है। पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव अकेले लडऩे की घोषणा कर चुके है। ऐसे में बसपा कमजोर होगी तो समाजवादी पार्टी का पलड़ा भारी होगा। बसपा के दलित-मुस्लिम समीकरण पर सपा के मुस्लिम-यादव फार्मूले को भारी बनाये रखने के लिए अखिलेश यादव अब नाराज यादवों को बटोरने में लगे हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *