जौनपुर: मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के अंतर्गत बभनियाव गांव में बन रहे प्रधान निधि से सड़क पर दो गुटों में विवाद हो गया था। मौके पर पहुंचे सिपाही ललन सिंह ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली दी थी जिसकी शिकायत वहां के समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से उस घटना की शिकायत की थी।
यह घटना सपा नेता विशाल यादव ने अपने फेसबुक पेज से उस वीडियो को डाल दिया था जोकि देखते ही देखते वायरल हो गया जिसको हजारों लोगों ने उस वीडियो को शेयर किया और लाखों लोगों ने उस वीडियो को देखा था। जिसमें यादव समाज के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उस को सस्पेंड करने के लिए प्रशासन पर दबाव बना रहे थे। इसके साथ साथ तमाम सामाजिक संगठन छात्र संगठन व अन्य सामाजिक लोगों ने भी पुलिस से उस पर कार्रवाई करने की मांग की थी। कल बातचीत में पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव ने अवगत कराया कि उनकी बात जौनपुर पुलिस अधीक्षक से हुई है उन्होंने कहा की उस सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है जिसे वहां के क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है।