अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हमजा बिन लादेन (30) के मारे जाने की पुष्टि की है। हमजा अमेरिका के आतंक रोधी अभियान में मारा गया है। उस पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया गया था। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि उसकी मौत कब और कहां हुई है। वाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ‘हमजा बिन लादेन के मारे जाने से अलकायदा में न सिर्फ लीडरशिप की कमी हो गई है, बल्कि इसके महत्वपूर्ण अभियानों का दुर्बल कर दिया है।’
ट्रंप ने कहा कि हमजा विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ योजना बनाने और डील करने के लिए जिम्मेदार था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई के अंत में अमेरिकी अधिकारियों ने नाम न बताने के शर्त पर हमजा के मारे जाने की पुष्टि की थी। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि ट्रंप के बयान के बाद अब हुई है।
ओसामा जब पाकिस्तान में चारदीवारी के भीतर रह रहा था उस वक्त 23 साल के रहे अपने बेटे हमजा को कई चिट्ठियां लिखी थीं जिसमें वह उसे बताना चाहता था कि बेटे को किस तरह की चीजों का अध्ययन करना चाहिए। बेटे से ओसामा ने कहा था कि वह तब पाकिस्तान आ सकता है जब आसमान में घने बादल हों और ड्रोन उसे ट्रैक न कर पाए। विशेषज्ञों का मानना है कि 2010 से अलकायदा हमजा बिन लादेन को संगठन का बॉस बनाने के लिए ग्रूम कर रहा था